इंदौर. इटली से कुछ दिन पहले इंदौर लौटी युवती को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह के चलते यहां शासकीय महाराजा यशवंतराव होलकर चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। विदेश में युवती एक संक्रमित मरीज के संपर्क में आई थी। बीमारी के लक्षण सामने आने पर एहतियात के तौर पर युवती को भर्ती किया गया है।
इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलेंस प्रोग्राम (आईडीएसपी) के प्रभारी डॉ. एस सिसौदिया ने बताया कि युवती कुछ दिन पहले इटली से लौटी है। वहां कुछ दोस्तों ने पार्टी की थी। उसके बाद एक दोस्त में बीमारी के लक्षण सामने आए और कोरेाना वायरस की जांच करवाई। सैंपल पॉजीटिव आया। चूंकी युवती संक्रमित मरीज के संपर्क में आई थी। इसलिए भर्ती किया गया है। वह खुद एमवाय अस्पताल आई थी। युवती के रक्त के नमूने को जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है।
गौरतलब है कि 15 जनवरी 2020 के बाद चीन से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। इससे पहले बीमारी के संदेह में छह लोगों को भर्ती भी किया गया था जिनकी रिपोर्ट पुणे की वायरोलॉजी लैब से नेगेटिव मिली। इस बार जिस संदिग्ध मरीज को एहतियात के तौर पर आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है, वह एक पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आई थी।