13 वर्षीय छात्रा से स्कूल बस चालक और साथी ने रेप किया, 5 अन्य ने छेड़छाड़ की

शाजापुर. स्कूल से घर छोड़ने जाने के दौरान एक 13 वर्षीय 8वीं की छात्रा के साथ स्कूल बस के ड्राइवर ने अपने साथी के साथ मिलकर ज्यादती की। करीब साढे चार घंटे तक ड्राइवर सहित उसके 6 साथी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते रहे। शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे वे छात्रा को अर्नियाकलां गांव छोड़कर भाग गए। अगले दिन शनिवार को बच्ची को लेकर थाने पहुंचे परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दो मुख्य आरोपी ड्राइवर अजय (22) और उसके साथी अमित के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया है। 5 अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ व घटना में शामिल होने की धाराओं का केस दर्ज किया है।


पीड़िता अवंतिपुर बडोदिया थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की छात्रा है। शुक्रवार को सभी बच्चों को घर छोड़ने के बाद जब पीड़िता बस में अकेली रह गई तो ड्राइवर अजय ने अपने दोस्त अमित पिता गौरीशंकर को बुला लिया। दोनों बच्ची को खेजडिया जोड़ के पास एक निर्माणाधीन मकान में ले गए और ज्यादती की। इसके बाद अमित ने भी अपने पांच अन्य दोस्तों सुमित, आदेश, गजेंद्र, योगेश, सुमित को फोन कर बुला लिया। इन्होंने भी छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कीं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


केस- 2: दतिया में 8 साल के बच्चे पर कीले से 20 वार किए


हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार सुबह झांसी निवासी प्रवीण पटैरिया ने 8 वर्षीय बालक अनुकल्प उर्फ बेटू (8) के गले और चेहरे पर कई जगह नुकीले कीले से गोद दिया। उसे झांसी रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी दिमागी रूप से बीमार बताया गया है। बेटू यहां अपने मामा सोनू वंशकार के यहां रहता है।